तेजी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स उछला, निफ्टी में भी तेजी
मुंबई। देश के शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स 500 अंक से ऊपर और निफ्टी 40 अंक ऊंचा खुला। कल बीएसई का सेंसेक्स 1861.75 अंक उछलकर 28535.78 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 516.80 अंक चमककर 8317.85 अंक पर रहा था।
कोरोना वायरस को लेकर एक पखवाड़े से अधिक समय से शेयर बाजारों में भारी उठापटक जारी है। कल बीएसई का सेंसेक्स 1861.75 अंक उछलकर 28535.78 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 516.80 अंक चमककर 8317.85 अंक पर रहा था।
आज शेयर बाजार कल के 28535.78 अंक की तुलना में 29073.71 अंक पर 537.93 अंक ऊपर खुला और इसके तुरंत बाद बिकवाली का दबाव नजर आया। फिलहाल सेसेक्स 28677.17 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 41 अंक बढ़कर 8359.20 अंक पर है।