शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार हुआ 42 हजारी
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (17:01 IST)

बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार हुआ 42 हजारी

Bombay Stock Exchange | बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार हुआ 42 हजारी
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में मजबूत निवेश धारणा के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज पहली बार 42 हजार अंक के आंकड़े को छूने में कामयाब रहा और अंतत: गत दिवस की तुलना में 59.83 अंक यानी 0.14 प्रतिशत ऊपर 41,932.56 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12.95 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर कारोबार की समाप्ति पर 12,356.25 अंक पर रहा। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 0.77 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,625.23 अंक पर और स्मॉलकैप 0.78 प्रतिशत की बढ़त में 14,647.54 अंक पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली के दम पर सेंसेक्स 52.01 अंक की बढ़त में 41,924 अंक पर खुला और कुछ देर बाद ही 42 हजार अंक के पार निकल गया। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 42,059.45 अंक रहा।

हालांकि इसके बाद कुछ देर के लिए यह लाल निशान में भी गया और 41,812.28 अंक तक उतर गया। दोपहर बाद एक बार फिर लिवाली हावी हुई और सेंसेक्स अंतत: 41,932.56 अंक पर बंद हुआ।

धातु, तेल एवं गैस और बुनियादी वस्तुओं के समूहों को छोड़कर अन्य समूहों में लिवाली का जोर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले इंडिया के शेयर सबसे ज्यादा सवा 3 प्रतिशत चढ़े, जबकि एनटीपीसी में तकरीबन 2 फीसदी की गिरावट रही।

बीएसई में कुल 2,736 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,488 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1,065 के लाल निशान में रहे, जबकि 183 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: स्थिर बंद हुए।

निफ्टी 3.80 अंक की तेजी के साथ 12,347.10 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 12,389.05 अंक पर पहुंचने में कामयाब रहा। कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 12,315.80 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 12.95 अंक ऊपर 12,356.25 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 50 में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 29 के लाल निशान में बंद हुए, जबकि एक का शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में अपरिवर्तित बंद हुआ। 
ये भी पढ़ें
Airtel यूजर्स को बड़ा झटका, अब 23 की जगह करवाना पड़ेगा 45 रुपए वाला रिचार्ज, वरना बंद हो जाएगा नंबर