मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 सितम्बर 2019 (12:15 IST)

शुरुआती गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार

शुरुआती गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार - Bombay Stock Exchange
नई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के शुरुआती दौर में सेंसेक्स 150 अंक नीचे रहा, लेकिन कुछ देर बाद ही यह 173 अंकों की बढ़त में आकर 37155 अंक बोला गया, वहीं निफ्टी भी 51 अंक चढ़कर 10997 अंकों तक पहुंच गया।

सोमवार को कारोबार के शुरुआती दौर में बैंक, वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 150 अंक नीचे बोला गया। लेकिन कुछ देर बाद ही यह 173 अंकों की बढ़त में आकर 37155 अंक बोला गया, वहीं निफ्टी भी 51 अंक चढ़कर 10997 अंकों तक पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सूचकांक कारोबार की शुरुआत में 147.20 अंक यानी 0.40 प्रतिशत नीचे रहकर 36,834.57 अंक पर खुला जबकि व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 31 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 10,915.20 अंक पर बोला गया।

इससे पहले गत सप्ताहांत शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर बीएसई सूचकांक 337.35 अंक यानी 0.92 प्रतिशत बढ़कर 36,981.77 अंक पर बंद हुआ था। 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी सेना POK छोड़ो, सड़कों पर उतरकर लोगों ने किया विरोध