• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 दिसंबर 2018 (17:44 IST)

शुरुआती झटके से उबरे शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े

शुरुआती झटके से उबरे शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े - Bombay Stock Exchange
मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे और चुनावी नतीजों को लेकर सोमवार को शुरुआती झटकों से उबरकर लाभ में बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 190.29 अंक यानी 0.54 प्रतिशत चढ़कर 35,150.01 अंक पर बंद हुआ।


शुरू में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिर गया था। हालांकि बाद में इसमें सुधार आया और सेंसेक्स ने अच्छी-खासी बढ़त बना ली। इसी प्रकार निफ्टी भी 60.70 अंक यानी 0.58 प्रतिशत बढ़कर 10,549.15 अंक पर पहुंच गया। मतगणना की पूर्व संध्या पर सोमवार को सेंसेक्स 714 अंक गिरा था।

यस बैंक, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईटीसीस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, कोल इंडिया, टीसीएस और ओएनजीसी के शेयर लाभ में रहे। इसके विपरीत हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयरों में गिरावट रही।

केंद्रीय वित्त सचिव एएन झा ने दिन में कहा कि सरकार जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर की घोषणा कर सकती है। इस ऐलान के बाद गिरावट में चल रहे रुपए की विनिमय दर में थोड़ा सुधार देखा गया। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 110 पैसे तक गिर गया था।

बीएसई के प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को 116.22 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 145.80 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की। वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.32 प्रतिशत गिरकर 59.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

अन्य एशियाई बाजारों में, कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.04 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.34 प्रतिशत नीचे रहा जबकि हांगकांग का हेंगसेंग 0.07 प्रतिशत तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.37 प्रतिशत ऊपर रहा।