सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Cup finals Ankur Mittal
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (16:06 IST)

विश्व कप फाइनल, अंकुर मित्तल, जीतू राय पर नजरें

विश्व कप फाइनल, अंकुर मित्तल, जीतू राय पर नजरें - World Cup finals Ankur Mittal
नई दिल्ली। शानदार फॉर्म में चल रहे डबल ट्रैप निशानेबाज अंकुर मित्तल और पिस्टल किंग जीतू राय भारत की मेजबानी में पहली बार मंगलवार से यहां शुरू हो रहे आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स में मेजबान चुनौती की अगुवाई करेंगे। यह टूर्नामेंट निशानेबाजी में भारत के बढ़ते दबदबे का द्योतक है। इसमें भाग ले रहे भारत के शीर्ष निशानेबाज अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहेंगे।
 
कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर हो रहे टूर्नामेंट में भारतीय निशानेबाजों को दुनियाभर से आए दिग्गजों से कड़ी चुनौती मिलेगी। भारत पहली बार टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है जिसमें 4 विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज भाग ले रहे हैं।
 
पिछले साल के रियो ओलंपिक की 15 स्पर्धाओं में से 9 चैंपियन इसमें नजर आएंगे जबकि 3 पूर्व चैंपियन भी भाग लेंगे। इनमें से 2 (मिस्र के 21 वर्षीय एयर पिस्टल चैंपियन अन्ना कोराकाकी और जर्मनी के क्रिस्टियन रेइत्ज) उन 11 खिताबधारियों में से हैं, जो फिर पीले तमगे के लिए उतरेंगे।
 
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि देश और एनआरएआई के लिए यह सम्मान की बात है कि हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि दर्शकों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजों की इस प्रतिस्पर्धा में मजा आएगा।
 
मेजबान भारत के कुल 10 निशानेबाज 3 स्पर्धाओं में भाग्य आजमाएंगे जिनमें दुनिया के नंबर 1 डबल ट्रैप निशानेबाज अंकुर मित्तल, एशियाई खेल चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर 1 निशानेबाज जीतू राय शामिल हैं।
 
पूर्व 2013 आईएसएसएफ डब्ल्यूसीएफ विजेता हिना सिद्धू 10 मीटर एयर पिस्टल और जीतू के साथ मिश्रित टीम एयर पिस्टल में उतरेंगी। रवि कुमार और पूजा घाटकर ने 10 मीटर एयर राइफल में पुरुष और महिला वर्ग में क्वालीफाई किया है। टूर्नामेंट में 45 सदस्य महासंघों के 162 निशानेबाज भाग लेंगे। इसमें 6 दिनों में 18 फाइनल खेले जाएंगे, जो मंगलवार से रविवार तक होंगे। पहली बार रियो ओलंपिक की 15 स्पर्धाओं के अलावा 3 मिश्रित टीम पदक भी दांव पर होंगे।
 
भारतीय टीम : जीतू राय (10 मीटर पिस्टल, 50 मीटर पिस्टल, मिश्रित टीम एयर पिस्टल), अमनप्रीत सिंह (50 मीटर पिस्टल), पूजा घाटकर (10 मीटर एयर राइफल), रवि कुमार (10 मीटर एयर राइफल), अंकुर मित्तल (डबल ट्रैप), शपथ भारद्वाज (डबल ट्रैप), संग्राम दहिया (डबल ट्रैप), हिना सिद्धू (मिश्रित टीम एयर पिस्टल), मेघना सज्जनार (मिश्रित टीम एयर राइफल), दीपक कुमार (मिश्रित टीम एयर राइफल)। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यह प्रदर्शन बरकरार रखना चाहता हूं : किदाम्बी श्रीकांत