अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर हुए शरण और नीस
न्यूयॉर्क। भारत के दिविज शरण और मोनाको के हुगो नीस की जोड़ी यहां अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में रोबर्ट कारबालेस बाएना और फेडरिको डेलबोनिस की जोड़ी से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई।
शरण और नीस की जोड़ी को शीर्ष 100 के बाहर की रैंकिंग वाले खिलाड़ियों की जोड़ी से 4-6, 4-6, से हार का मुंह देखना पड़ा। शरण और नीस को 72 मिनट तक चले मुकाबले में कोई ब्रेक प्वाइंट नहीं मिला जबकि उनके प्रतिद्वंद्वियों ने दोनों सेट में एक एक बार ब्रेक किया और अगले दौर में प्रवेश किया।
ALSO READ: सौरभ वर्मा बैडमिंटन टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हारकर अमेरिकी ओपन से बाहर
इस सत्र में यह दूसरी बार है जब शरण किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हुए हों, उन्हें आस्ट्रेलियाई ओपन में भी इसी चरण में हार मिली थी। इस नतीजे का मतलब है कि जब सत्र के अंतिम ग्रैंडस्लैम के खत्म होने के बाद नई रैंकिंग जारी होगी तो वे 48 स्थान नीचे खिसक जाएंगे।
वर्ष 2018 में विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचना उनका मेजर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहेगा। रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस भी अपने जोड़ीदारों के साथ पुरुष युगल ड्रॉ में चुनौती पेश करेंगे। बोपन्ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव का सामना फ्रांस के पिएरे हुगेस हर्बर्ट और निकोलस महूत की चौथी वरीय जोड़ी से होगा।
पेस अर्जेंटीना के जोड़ीदार गुलीरेमो दुर्रान के साथ अपने अभियान की शुरुआत सर्बिया के मिमोमीर केसमानोविच और नार्वे के कैस्पर रूड की जोड़ी के खिलाफ करेंगे।