गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. mp state level tennis tournament
Written By

नीमच के हातिम का राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयन

नीमच के हातिम का राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयन - mp state level tennis tournament
नीमच। प्रदेश के ख्यातनाम कोच विजय स्वामी की मौजूदगी में हुए मैच रतलाम में आयोजित 65वीं संभागीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में नीमच के 5 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया।
 
स्टेट के लिए बनी इस टीम में नीमच के हातिम फ़ातेमा हुसैन नजमी ने लगातार तीसरे साल भी अंडर 17 में राज्य स्तरीय टीम में जगह बनाई और उनके छोटे भाई हुज़ेफा नजमी ने अंडर 14 में चयनित हुए। मैच के दौरान प्रदेश के जाने-माने लोन टेनिस खिलाड़ी और कोच विजय स्वामी पूरे समय मौजूद रहे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए लॉन टेनिस नीमच के कोच योगराज ने बताया कि 65वीं संभागीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में अंडर 19 में नीमच के सत्यप्रकाश शर्मा तो अंडर 17 में हातिम फ़ातेमा हुसैन नजमी, देवेंद्र परिहार और सत्यम चुने गए, जबकि अंडर 14 में हुज़ेफा फ़ातेमा हुसैन नजमी और नितेश का चयन हुआ।

कोच योगराज ने बताया की नीमच के लॉन टेनिस के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए सभी 6 खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। फिसलन भरे कोर्ट में इन खिलाड़ियों ने अपना हौसला बरकरार रखते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

गौरतलब है की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए सभी 6 खिलाड़ी स्प्रिंग वुड स्कूल से हैं। इस स्कूल में पूरे साल बच्चों को लॉन टेनिस खेलने की सुविधा उपलब्ध है। यहां ऑस्ट्रेलियन कंपनी द्वारा तैयार करवाया गया लॉन टेनिस कोर्ट है। जाने-माने लॉन टेनिस कोच और प्लेयर विजय स्वामी भी पूरे समय मौजूद रहे। स्वामी ने प्रदेश में लॉन टेनिस के कई बेहतरीन प्लेयर दिए हैं और वे निस्वार्थ भाव से निशुल्क कोचिंग बच्चों को देते हैं।