शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shooter Pushpendra who lost his thumb to soon be a Para Shooter
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (13:10 IST)

अंगूठे में चोट से नेशनल शूटर बना पैरा शूटर, हाल ही में हुआ था अनाथ

अंगूठे में चोट से नेशनल शूटर बना पैरा शूटर, हाल ही में हुआ था अनाथ - Shooter Pushpendra who lost his thumb to soon be a Para Shooter
राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज पुष्पेंद्र को एयर पिस्टल सिलेंडर में ‘कम्प्रेस्ड’ हवा भरते समय हुई दुर्घटना में अंगूठे में लगी चोट के कारण पैरा वर्ग की स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। फरीदाबाद में ग्रीनफील्ड में एक निजी शूटिंग रेंज में ट्रेनिंग करते हुए 31 वर्षीय निशानेबाज पुष्पेंद्र का सिलेंडर फट गया था जिससे उनके बायें हाथ का आधा अंगूठा पूरी तरह चोटिल हो गया था और सेना के ‘आर एंड आर’ अस्पताल में चार घंटे तक उनके अंगूठे की सर्जरी करायी गयी।

भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने कहा, ‘‘अंगूठे को जोड़ा नहीं जा सकता। यह पूरी तरह कुचल गया है। अगर चाकू या किसी धारदार चीज से चोट लगी होती तो इसे जोड़ा जा सकता था। लेकिन यह पूरी तरह कुचल गया है, इसे जोड़ा नहीं जा सकता। ’’

पुष्पेंद्र ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘मैंने अपना पिस्टल सिलेंडर भर लिया था और 10 मीटर एयर पिस्टल सिलेंडर भर रहा था, तभी यह फट गया और मेरा अंगूठा इतनी बुरी तरह चोटिल हो गया। ’’उन्होंने कहा, ‘‘2014 में मैंने अपने पिता को खो दिया था और इस साल दो नवंबर को अपनी मां को खो दिया। एक महीने बाद मेरा अंगूठा चोटिल हो गया। मैं भावनात्मक रूप से काफी दुखी हूं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था और यह दुर्घटना हो गयी। ’’

छह दिन से अस्पताल में भर्ती पुष्पेंद्र ने कहा, ‘‘लेकिन इस चोट ने मेरा इरादा मजबूत कर दिया है, भले ही ओलंपिक हो या पैरालंपिक। चोट से अच्छी तरह उबर रहा हूं। मैं सामान्य वर्ग में प्रतिस्पर्धा करूंगा या फिर पैरा वर्ग में, इसका पता चार हफ्ते बाद लगेगा जब डॉक्टर मेरे अंगूठे की जांच करेंगे। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
मैं मैदान में सजदा करना चाहूं तो कौन रोकेगा मुझे? मोहम्मद शमी ने गर्व से कहा मैं मुस्लिम हूं