• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. करियर का 1500वां मैच खेलने उतरेंगे फेडरर, पीटर गोजोविक को देंगे चुनौती
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (11:04 IST)

करियर का 1500वां मैच खेलने उतरेंगे फेडरर, पीटर गोजोविक को देंगे चुनौती

Roger Federer
बासेल। रोजर फेडरर सोमवार को जब बासेल में 10वें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे तो अपने करियर का 1500वां मैच खेलकर नई उपलब्धि हासिल कर लेंगे। दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी 38 साल के फेडरर करियर का 103वां खिताब जीतने के अभियान की शुरुआत जर्मनी के क्वालीफायर पीटर गोजोविक के खिलाफ करेंगे।
 
20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर ने जर्मनी के खिलाड़ी को इससे पहले 2 बार हराया है। पहली बार बालब्वॉय के रूप में स्विट्जरलैंड के इस इंडोर टूर्नामेंट में उतरे फेडरर ने कहा कि मुझे तैयारियों में तेजी लानी पड़ी, क्योंकि मुझे सोमवार से शुरुआत करनी थी।
 
उन्होंने कहा कि मैं पहले ही शुक्रवार और शनिवार को बासेल में अभ्यास कर चुका हूं। उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छी शुरुआत करूंगा और इंडोर सत्र मेरे लिए शानदार रहेगा। फेडरर पिछली 12 बार से इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें
रांची टेस्ट : मुश्किल में दक्षिण अफ्रीका, 129 रनों पर गिरे 6 विकेट