रोजर फेडरर करियर के 100वें खिताब से 3 जीत दूर
पेरिस। स्विस स्टार रोजर फेडरर ने इटली के फैबियो फोगनिनी को 6-4 6-3 से हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे यह 37 वर्षीय महान खिलाड़ी अपने करियर के 100वें खिताब से केवल तीन जीत दूर है।
20 बार के मेजर चैंपियन फेडरर ने पिछले हफ्ते अपनी 99वीं ट्रॉफी बासिल में घरेलू कोर्ट पर हासिल की थी। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को उनका सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा। वे 2015 के बाद यहां पेरिस मास्टर्स में पहली बार खेल रहे हैं।
उन्होंने यहां 2011 में खिताब जीता था। निशिकोरी ने केविन एंडरसन को 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। चार बार के पेरिस चैंपियन नोवाक जोकोविच ने भी अंतिम चार में जगह बनाई। वे बोस्निया के दामिर जुमहुर पर 6-1, 2-1 से बढ़त हुए बनाए थे, लेकिन तभी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी ने चोट के कारण हटने का फैसला किया। (वार्ता)