रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal's defeat in the semifinals of Paris Masters title
Written By
Last Updated : रविवार, 8 नवंबर 2020 (21:01 IST)

विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी राफेल नडाल का पहली बार पेरिस मास्टर्स जीतने का सपना टूटा

विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी राफेल नडाल का पहली बार पेरिस मास्टर्स जीतने का सपना टूटा - Rafael Nadal's defeat in the semifinals of Paris Masters title
पेरिस। विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल का पहली बार पेरिस मास्टर्स खिताब जीतने का सपना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के हाथों शनिवार को सेमीफाइनल में पराजय के साथ टूट गया।

20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता और शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल को चौथी सीड ज्वेरेव ने लगातार सेटों में 6-4, 7-5 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। नडाल 2007 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन खिताब नहीं जीत पाए थे। उन्होंने मैच में तीन बार अपनी सर्विस गंवाई।

नडाल ने दूसरे सेट में 2-4 से पीछे रहते हुए सर्विस ब्रेक हासिल किया, लेकिन 23 वर्षीय ज्वेरेव ने 11वें गेम में फिर नडाल की सर्विस तोड़ दी। उन्होंने 12वें गेम में अपनी सर्विस पर दूसरे मैच अंक पर जीत हासिल कर ली।

ज्वेरेव अपने चौथे मास्टर्स खिताब के लिए तीसरी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव से मुकाबला करेंगे, जिन्होंने कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-4, 7-6 (4) से हराया। 24 वर्षीय मेदवेदेव ने मैच में 31 विनर्स लगाए।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट : स्मृति मंधाना बोलीं- फाइनल में मजबूती से करेंगे सुपरनोवास का मुकाबला...