रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Laksya Sen bows out of Denmark Open in first round
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (18:59 IST)

लक्ष्य सेन ने किया निराश, डेनमार्क ओपन के पहले दौर में बाहर हुए

Arctic Open 2024 Lakshya Sen
भारत के लक्ष्य सेन को चीन के लू गुआंग जू के खिलाफ कड़ा संघर्ष करने के बावजूद मंगलवार को यहां डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर होना पड़ा।विश्व चैम्पियनशिप (2021) के पूर्व कांस्य पदक विजेता लक्ष्य शुरुआती गेम को आसानी से जीतने के बावजूद मैच को भुनाने में नाकाम रहे। चीन के खिलाड़ी से उन्हें 70 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12 19-21 14-21 से शिकस्त मिली।

पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाला अल्मोड़ा का यह 22 वर्षीय खिलाड़ी पिछले सप्ताह फिनलैंड में आर्कटिक ओपन के दूसरे दौर में हार गया था।चीन ओपन में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली मालविका बंसोड भी यहां शुरुआती दौर की बाधा पार करने में विफल रही। उन्हें वियतनाम की एंगुयेन थुये लिन्ह ने महिला एकल मैच में  21-13 21-12 से हराया।

रितुपर्णा और स्वेतापर्णा पांडा बहनों की जोड़ी को भी पहले दौर में चीनी ताइपे के चांग चिंग हुई और या चिंग तुन की जोड़ी ने महिला युगल में 21-18, 24-22 से हराया।

पेरिस ओलंपिक के बाद अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रहे लक्ष्य और लू के बीच शुरुआती सेट में करीबी मुकाबला हुआ। दोनों के बीच स्कोर 8-8 की बराबरी पर था लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने लगातार तीन अंक हासिल कर ब्रेक तक अपनी बढ़त 11-8 कर ली।उन्होंने इसके बाद लगातार सात अंक हासिल कर अपनी बढ़त को 20-11 किया और आसानी से इस गेम को जीत लिया।

लक्ष्य ने दूसरे गेम में 8-2 की बढ़त बनाकर अच्छी शुरुआत की। लू इस अंतर को 11-12 करने में सफल रहे। भारतीय खिलाड़ी ने एक बार फिर से वापसी करते हुए 16-11 की बढ़त हासिल की लेकिन लू ने इसके बाद दमदार खेल और धैर्य का परिचय दिया जिससे उन्हें फायदा हुआ। उन्होंने 19-18 की बढ़त बनायी और फिर स्कोर 19-19 से बराबर होने पर दो अंक के साथ मुकाबला जीत लिया।

लू इस लय को निर्णायक गेम में जारी रखने में सफल रहे। उन्होंने लक्ष्य पर दबाव कायम रखते हुए छह मैच प्वाइंट हासिल कर जीत दर्ज कर ली। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाबर आजम की जगह खेलने वाले बल्लेबाज ने डेब्यू पर ही जड़ा टेस्ट शतक (Video)