1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Juan Martin del Potro, Indian Wells, BNP Paribas Open
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (16:36 IST)

घुटने की चोट के कारण इंडियन वेल्स से हटे डेल पोत्रो

इंडियन वेल्स (कैलिफोर्निया)। गत चैम्पियन जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने घुटने की चोट के कारण अगले महीने होने वाले बीएनपी पारीबस ओपन से हटने का फैसला किया। 

 
 
डेल पोत्रो ने टूर्नामेंट के अधिकारियों के जरिए बुधवार को कहा कि उन्हें डाक्टरों ने आराम की सलाह दी है और वह जल्द ही वापसी करेंगे। उन्होंने पिछले साल रोजर फेडरर को हराकर पहला मास्टर्स 1000 खिताब हासिल किया था। 
 
चौथी रैंकिंग पर काबिज अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी को फ्लोरिडा में पिछले हफ्ते हुए डेलरे बीच ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था। अक्टूबर में शंघाई मास्टर्स में उनका घुटना चोटिल हो गया था, जिसके बाद डेलरे बीच ओपना उनका पहला टूर्नामेंट था। 
 
उन्होंने इस हफ्ते अकापुलको में होने वाले मेक्सिकन ओपन से नाम वापस ले लिया था जिसमें पिछले साल उन्होंने खिताब जीता था। वह जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी नहीं खेले थे। उनके हटने से जापान के टारो डेनियल पुरुषों के ड्रॉ में शामिल हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें
तीसरे वनडे में इंग्लैंड की सांत्वना जीत, भारत का 'वाइटवॉश' का सपना टूटा