मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Inter School State Table Tennis
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (01:20 IST)

अंतर विद्यालयीन राज्य टेबल टेनिस में मिष्टी, आर्या, अनुज को खिताबी सफलता

अंतर विद्यालयीन राज्य टेबल टेनिस में मिष्टी, आर्या, अनुज को खिताबी सफलता - Inter School State Table Tennis
इंदौर। इलेवन स्पोर्ट्‌स मुम्बई व म.प्र. टेबल टेनिस संगठन द्वारा भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वाधान में 'अंतर विद्यालयीन राज्य टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में एकल स्पर्धा के फायनल मुकाबलों में सब जूनियर बालिका वर्ग में मिष्टी घोष ने भाव्या दिवाकर को 3-1 से, जूनियर बालिका वर्ग में आर्या ठाकुर ने पूर्वांशी कोटिया को 3-0 से, सब जूनियर बालक वर्ग में अनूज सोनी ने यश दुबे को 3-1 से हराकर खिताब जीता।
 
 
अभय प्रशाल में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में फाइनल के पूर्व खेले गए सेमीफायनल मुकाबलों में सब जूनियर बालिका वर्ग में मिष्टी घोष ने निवा पाटोदी को 3-0 से, भाव्या दिवाकर ने भाग्यश्री दवे को 3-0 से, जूनियर बालिका वर्ग में आर्या ठाकुर ने सार्वी बिस्ट को 3-2 से तथा पूर्वांशी कोटिया ने आंचल कतिया को 3-2 से, सब जूनियर बालक वर्ग में अनुज सोनी ने मानस उकाले को 3-1 से, यश दुबे ने विशेष रस्तोगी ने 3-2 से हराकर फायनल में प्रवेश किया था।
 
टीम स्पर्धा का पुरस्कार वितरण बैंक ऑफ इण्डिया के आंचलिक प्रबंधक ए.के. मोहापात्रा के मुख्य आतिथ्य व म.प्र टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्‌मश्री अभय छजलानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 
इस अवसर पर म.प्र टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, शरद गोयल, प्रमोद गंगराडे, सौरभ शाह, पंकज भण्डारी की विशेष उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का संचालन गौरव पटेल ने किया तथा आभार संजय मिश्रा ने माना।
 
उल्लेखनीय है कि 1 से 3 सितम्बर तक अभय प्रशाल में द्वितीय म.प्र. राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
यूएस ओपन : ‘ऑल विलियम्स’ मुकाबले में सेरेना ने मारी बाजी