मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Duleep Trophy, India Blue, India Green
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (00:46 IST)

सौरभ की शानदार गेंदबाजी, इंडिया ब्ल्यू को बढ़त

सौरभ की शानदार गेंदबाजी, इंडिया ब्ल्यू को बढ़त - Duleep Trophy, India Blue, India Green
डिंडीगुल (तमिलनाडु)। उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के 5 विकेट की मदद से इंडिया ब्ल्यू ने इंडिया ग्रीन के खिलाफ दुलीप ट्रॉफी लीग मैच के तीसरे दिन आज यहां 83 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।


इंडिया ग्रीन ने चार विकेट पर 151 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसकी टीम आखिर में 257 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से कप्तान पार्थिव पटेल (80) और सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा (80) ही टिककर खेल पाए।

इंडिया ब्ल्यू की तरफ से सौरभ ने 98 रन देकर 5 और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 16 रन देकर चार विकेट लिए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया ब्ल्यू ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए हैं और उसकी बढ़त 104 रन की हो गई है।
ये भी पढ़ें
अंतर विद्यालयीन राज्य टेबल टेनिस में मिष्टी, आर्या, अनुज को खिताबी सफलता