बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vignesh, Dhruv Shore, Duleep Trophy Match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (00:37 IST)

दिलीप ट्रॉफी मैच में शोरे और विग्नेश का शानदार प्रदर्शन

दिलीप ट्रॉफी  मैच में शोरे और विग्नेश का शानदार प्रदर्शन - Vignesh, Dhruv Shore, Duleep Trophy Match
डिंडिगुल। इंडिया ब्लू ने दिलीप ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इंडिया ग्रीन पर दबाव बना लिया। इंडिया ब्लू के 340 रनों के जवाब में इंडिया ग्रीन ने 4 विकेट 151 रन पर गंवा दिए।


दिल्ली के बल्लेबाज ध्रुव शोरे एक बार फिर शतक से चूके और 93 रन बनाकर अतीत शेठ की गेंद पर आउट हो गए। उनकी इस पारी की मदद से इंडिया ब्लू ने हालांकि पहली पारी में 340 रन बनाए।
 
तमिलनाडु के मध्यम तेज गेंदबाज के विग्नेश ने 50 रन देकर 5 विकेट लिए। जवाब में इंडिया ग्रीन ने 7वें ओवर में सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल और सुदीप चटर्जी के विकेट गंवा दिए, जब स्कोर बोर्ड पर 9 रन ही टंगे थे। प्रशांत चोपड़ा और बाबा अपराजित ने क्रमश: 80 और 35 रन बनाए।
ये भी पढ़ें
फेडरर, जोकोविच अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में, किर्गियोस से अंपायर की बातचीत पर मचा बवाल