भारतीय मुक्केबाजों को नहीं होगी खाने की तकलीफ, टीम के साथ होगा शेफ
नई दिल्ली। एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने ओलंपिक की तैयारियों के लिए मुक्केबाजों को कई सुविधाएं देने का फैसला किया है, जिसमें टीम के साथ शेफ भेजने के अलावा परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने लिए प्रतियोगिता से काफी पहले खिलाड़ियों को रवाना करना शामिल है।
एशियाई चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य सहित 13 पदक हासिल किए। पुरूष टीम ने सात और महिला टीम ने छह पदक जीते।
बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले साल तोक्यो ओलंपिक में इस प्रदर्शन को दोहराना है। इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिता इस साल सितंबर में विश्व चैम्पियनशिप से शुरू होंगी।
पदक विजेताओं को सम्मानीत करने के कार्यक्रम में सिंह ने कहा, ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की बेहतर तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए बीएफआई अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेगा। हम कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। तोक्यो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए हम मार्गदर्शन, कोचिंग, न्यूट्रिशन के साथ सब कुछ मुहैया कराएंगे।
भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशों में मौसम से सामंजस्य बैठाने के अलावा खाने की समस्या रहती है। उन्होंने कहा, मौसम से सामंजस्य बैठाने की चुनौती हमेशा बनी रहेगी। ऐसे में ओलंपिक के लिए जाने वाले मुक्केबाजों को हम कार्यक्रम से 10 दिन पहले भेजेंगे। एशियाई चैम्पियनशिप की तरह अगर खाने की समस्या हुई तो हमें टीम के साथ शेफ भेजने में खुशी होगी।