मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian boxer in pre-quarterfinals
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (16:08 IST)

दो भारतीय मुक्केबाज एशियाई चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में

Indian boxers
बैंकॉक। भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत करते हुए शुक्रवार को यहां इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के शुरुआती सत्र में दो प्री क्वार्टर फाइनल स्थान पर कब्जा जमाया। राष्ट्रीय चैंपियन दीपक (49 किग्रा) और रोहित टोकस (64 किग्रा) ने आसान जीत के साथ अंतिम 16 में जगह बनाई।
 
दीपक ने वियतनाम के लोइ बुइ कोंग दान को जजों के सर्वसम्मत फैसले से हराया जबकि रोहित ने भी ताईवान के चू एन लाइ को इसी अंतर से मात दी। दीपक ने सीधे मुक्के बरसाने पर ध्यान दिया जिससे कि उनके मुक्कों का प्रभाव अधिक हो। दान के मुक्के दमदार नहीं थे जिसका दीपक ने फायदा उठाया।
 
रोहित टोकस का सामना अधिक आक्रामक लाइ से था लेकिन उन्हें भी आगे बढ़ने के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। लाइ को मुकाबले के दौरान कई बार सिर नीचे रखने के लिए चेतावनी दी गई। उन्होंने अंतिम 3 मिनट में वापसी की कोशिश की लेकिन रोहित ने अपने रक्षात्मक खेल से उनके हमले को नाकाम कर दिया। (भाषा)