• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India's mixed double shuttlers in the top 20 of world badminton ranking
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (22:59 IST)

मिश्रित युगल सात्विकसैराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी पहुंची टॉप 20 में

मिश्रित युगल सात्विकसैराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी पहुंची टॉप 20 में - India's mixed double shuttlers in the top 20 of world badminton ranking
नई दिल्ली:भारत के सात्विकसैराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने मंगलवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में टॉप 20 में जगह बना ली है।
 
सात्विक और अश्विनी ने हाल में थाईलैंड ओपन टूर्नामेंटों में सराहनीय प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत वह 16 स्थान की छलांग लगाकर अपनी सर्वश्रेष्ठ 19वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। उन्होंने टोयोटा थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और वर्ल्ड टूर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहली भारतीय मिश्रित जोड़ी बने थे।
 
पुरुष युगल में सात्विक और चिराग शेट्टी ने टोयोटा थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने की बदौलत अपना 10वां स्थान बरकरार रखा। महिला एकल में पीवी सिंधू सातवें स्थान पर बनी हुई हैं जबकि सायना नेहवाल एक स्थान के सुधार के साथ 19वें नंबर पर पहुंच गयी हैं। पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत एक स्थान उठाकर 13वें और समीर वर्मा चार स्थान उठाकर 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बी साई प्रणीत एक स्थान गिरकर 17वें और परुपल्ली कश्यप दो स्थान गिरकर 26वें स्थान पर खिसक गए हैं।
 
एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने पुरुष युगल में 33 स्थान की छलांग लगायी है और वह 64वें नंबर पर पहुंच गए हैं। विश्व रैंकिंग में जापान के केंतो मोमोता पुरुष वर्ग में पहले और ताईपे की ताई जू यिंग महिलाओं में शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को कहा अलविदा