शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Denil Medvedev won the last title of the year in ATP Finals
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 नवंबर 2020 (19:08 IST)

डेनिल मेदवेदेव ने एटीपी फाइनल्स में जीता साल का आखिरी खिताब

डेनिल मेदवेदेव ने एटीपी फाइनल्स में जीता साल का आखिरी खिताब - Denil Medvedev won the last title of the year in ATP Finals
लंदन। विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी रुस के डेनिल मेदवेदेव (Denil Medvedev) ने तीसरे नंबर के खिलाड़ी और यूएस ओपन चैंपियन ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को कड़े संघर्ष में रविवार को 4-6, 7-6(2), 6-4 से हराकर साल के आखिरी टेनिस टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स (ATP World Tour Finals) का खिताब अपने नाम कर लिया।

मेदवेदेव ने दो घंटे 43 मिनट तक चले इस खिताबी मुकाबले में थिएम को हराकर पहली बार यह खिताब जीता। एटीपी फाइनल्स के इतिहास में यह सबसे लम्बा चला फाइनल था। मेदवेदेव इसके साथ ही सत्र के आखिरी टूर्नामेंट में विश्व के शीर्ष तीन खिलाड़ियों को हराने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। यह उनके करियर का सबसे बड़ा खिताब है।

रूसी खिलाड़ी ने ग्रुप में पांच बार के चैंपियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-3 से, सेमीफाइनल में विश्व के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को 3-6, 7-6(4), 6-3 से और फाइनल में विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी थिएम को 4-6, 7-6(2), 6-4 से पराजित कर इतिहास बनाया।

1990 में एटीपी टूर के शुरू होने के बाद से एक टूर्नामेंट में यह करिश्मा करने वाले मेदवेदेव चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। मेदवेदेव 2009 में निकोलई देवीदेंको के बाद यह खिताब जीतने वाले पहले रूसी खिलाड़ी बन गए हैं। 24 वर्षीय मेदवेदेव के खिताबी मुकाबले में 27 वर्षीय थिएम पर जीत ने लगातार छठे साल टूर्नामेंट को नया विजेता दिया। मेदवेदेव ने थिएम के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 2-3 कर लिया है।

मेदवेदेव ने इससे पहले थिएम को पिछले साल मॉन्ट्रियल में हराया था। दोनों के बीच इस साल के यूएस ओपन में भी मुकाबला हुआ था जिसमें थिएम ने जीत हासिल की थी। लेकिन मेदवेदेव ने इस खिताबी मुकाबले को जीत कर पिछली हार का बदला चुकता कर लिया।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारतीय खिलाड़ियों के साथ जुबानी जंग में नहीं उलझेंगे : वॉर्नर