शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. David Warner
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (23:59 IST)

निलंबित डेविड वॉर्नर बोले, मैं बेहतर इंसान बनने की कोशिश कर रहा हूं

निलंबित डेविड वॉर्नर बोले, मैं बेहतर इंसान बनने की कोशिश कर रहा हूं - David Warner
ढाका। निलंबित ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वे निजी तौर पर बेहतर इंसान बनने की कोशिशों में लगे हैं। वे बांग्लादेश की ट्वंटी-20 क्रिकेट लीग की टीम सिलहट सिक्सर्स के कप्तान हैं।
 
 
बॉल टैम्परिंग प्रकरण में दोषी पाए जाने के बाद 1 वर्ष का निलंबन झेल रहे वॉर्नर बीपीएल में अपनी टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने यहां कहा कि मैं इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं और निजी तौर पर खुद में सुधार लाने के लिए कोशिशें कर रहा हूं।
 
निलंबित ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान ने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं। मैं यदि टीम से बाहर होता तो ऐसा नहीं कर पाता। यह खुद को बेहतर बनाने और खुद से अच्छा इंसान बनने से जुड़ा है। मेरे लिए घर पर सबसे अहम पति और पिता की भूमिका होती है।
 
32 वर्षीय वॉर्नर ने कहा कि मैं अब दोबारा से क्रिकेट खेलने जा रहा हूं और कोशिश करूंगा कि सिलहट सिक्सर्स तालिका में शीर्ष पर रहे। वॉर्नर के लिए ये सकारात्मक संकेत हैं कि हाल ही में राष्ट्रीय टीम के कोच जस्टिन लेंगर, कप्तान टिम पेन और वनडे कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि वॉर्नर यदि वापसी करते हैं तो उनका टीम में स्वागत होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रो रेसलिंग लीग नीलामी में बजरंग को 30, विनेश को 25 और साक्षी को 20 लाख में खरीदा