• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner Steve Smith
Written By
Last Modified: मेलबर्न , गुरुवार, 8 नवंबर 2018 (20:00 IST)

स्मिथ और वॉर्नर से प्रतिबंध हटाने की मांग पर विचार करेगा सीए

David Warner
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन राबर्ट्स ने कहा कि बोर्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) की स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगे गेंद से छेड़छाड़ के प्रतिबंध को हटाने की मांग पर विचार करेगा।
 
एसीए ने बोर्ड की स्वतंत्र समीक्षा आने के बाद स्मिथ और वॉर्नर पर प्रतिबंध हटाने के लिए सीए पर दबाव बढ़ा दिया है। रॉबर्ट्स ने पत्रकारों से कहा कि बोर्ड को कुछ दिन पहले खिलाड़ियों पर लगे प्रतिबंध के संबंध में एसीए का निवेदन मिल गया है।
 
उन्होंने कहा कि इसमें मेरे बजाय पूरे प्रबंधन को संबोधित किया गया है इसलिए मैं बोर्ड के मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि बोर्ड इस निवेदन का सम्मान करता है और इस पर विचार करेगा।
ये भी पढ़ें
देश छोड़ने वाले बयान पर विराट कोहली ने दी सफाई, सोशल मीडिया पर हुए थे ट्रोल