मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steven Smith
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (19:09 IST)

स्मिथ, वॉर्नर विवाद पर लैंगर ने कहा, ऐसा लग रहा जैसे टीवी सीरियल का निर्देशक हूं

स्मिथ, वॉर्नर विवाद पर लैंगर ने कहा, ऐसा लग रहा जैसे टीवी सीरियल का निर्देशक हूं - Steven Smith
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने प्रतिबंधित क्रिकेटर स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर के भविष्य पर पिछले एक सप्ताह से छिड़ी बहस के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ऐसा लग रहा है, जैसे मैं किसी टेलीविजन सीरियल का निर्देशक हूं।
 
 
कैमरन बेनक्राफ्ट और स्टीवन स्मिथ दोनों ने हाल में साक्षात्कार में स्पष्ट किया कि पूर्व उपकप्तान वॉर्नर ने केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण की योजना शुरू की थी। लैंगर ने पत्रकारों से कहा कि ऐसा लग रहा, जैसे यह किसी टेलीविजन सीरियल का हिस्सा हो। मुझे लग रहा कि मैं इसका निर्देशक हूं।
 
दोनों खिलाड़ियों के साक्षात्कार के बारे में पूछे जाने पर लैंगर ने कहा कि यह कोचिंग का हिस्सा है, यह मानव प्रबंधन है, लोगों को देखना और उनका ध्यान रखना। पिछले सप्ताह उससे एक बार फिर से ध्यान बंटा था। आप उन साक्षात्कारों को अलग-अलग नजरिए से देख सकते है। लैंगर के अलावा टेस्ट कप्तान टिम पेन और सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने इस ओर पहले ही इशारा किया कि स्मिथ और वॉर्नर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए सही राह पर हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्मृति मंधाना आईसीसी की 'वर्ष की महिला क्रिकेटर' और 'वर्ष की वनडे क्रिकेटर' बनीं