सुआरेज के एकमात्र गोल से जीता बार्सिलोना
मैड्रिड। लुईस सुआरेज के एकमात्र गोल से गत चैंपियन बार्सिलोना ने कोपा डेल रे सेमीफाइनल के पहले चरण मुकाबले में वेलेंशिया के खिलाफ 1-0 से शानदार जीत अपने नाम की। रिकॉर्ड 29 बार का चैंपियन बार्सिलोना वर्ष 1930 में एथलेटिक बिलबाओ के लगातार चौथी बार यह खिताब जीतने वाली पहली टीम बनने की कोशिश में है।
हालांकि वेलेंशिया के खिलाफ बार्सिलोना को काफी संघर्ष करना पड़ा। टीम में चोट के कारण गोंसालो गुएडेज, ज्यार्फी कोंडोगबिया और एजेकुएल गारे शामिल नहीं थे। मैच में हालांकि बार्सिलोना ने गेंद को लंबे समय तक अपने कब्जे में रखा लेकिन 67वें मिनट में जाकर लियोनल मैसी ने वेलेंशिया के डिफेंस को भेदा और इसके बाद सुआरेज ने टीम का पहला गोल दाग दिया, जो अंतत: विजई गोल साबित हुआ।
सुआरेज ने तीन डिफेंडरों को छकाने के बाद डाइव करते हुए हैडर से गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि दोनों टीमों के बीच पहले लेग के आखिरी मैच में बार्सिलोना ने 8-1 से एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी। सुआरेज ने इसी के साथ अपने आखिरी 11 मैचों में गोल की संख्या 13 कर ली है। (वार्ता)