गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes, England cricket team, ECB
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (23:31 IST)

बेन स्टोक्स वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल

बेन स्टोक्स वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल - Ben Stokes, England cricket team, ECB
लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 फरवरी से शुरु होने जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 15 सदस्‍यीय टीम में शामिल किया है।


गत सितंबर में ब्रिस्टल नाइट क्लब में हुए झगड़े के मामले में जांच का सामना कर रहे स्टोक्स की इंग्लैंड की वनडे टीम में हाल ही में वापसी हुई थी, लेकिन साथ ही कहा गया था कि यदि उनके ऊपर आरोप तय हो जाते हैं तो उनके लिए इंग्लैंड की तरफ से खेलना मुश्किल हो जाएगा।

स्टोक्स को अब 13 फरवरी को ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होना है और उसी दिन इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी। टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के बाद इंग्लैंड को 25 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है और ऐसा माना जा रहा है स्टोक्स इस सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए हुई नीलामी में स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके थे। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। स्टोक्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिए जाने के बाद जो रूट की भी इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विराट ने बतौर कप्तान गांगुली की बराबरी की