गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Badminton World Federation to test new scoring module from April
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (18:34 IST)

अप्रैल से चुनिंदा प्रतियोगिताओं में नई स्कोरिंग प्रणाली का परीक्षण करेगा BWF

Badminton tournament
खेल के प्रति नए दर्शकों को आकर्षित करने और मैचों को छोटा करने के उद्देश्य से बैडमिंटन विश्व महासंघ (BWF) इस साल अप्रैल से कम से कम छह महीनों के लिए चुनिंदा प्रतियोगिताओं में 15 अंक के तीन गेम की स्कोरिंग प्रणाली का परीक्षण करेगा।मौजूदा प्रारूप में 21 अंक के ‘बेस्ट ऑफ थ्री गेम’ (दो गेम जीतने वाला विजेता) मैच होते हैं।

विश्व संचालन संस्था की फैसला लेने वाली संस्था बीडब्ल्यूएफ परिषद ने नवंबर में कुआलालंपुर में अपनी बैठक के दौरान मौजूदा स्कोरिंग प्रणाली को बदलने के लिए 15 अंक के तीन गेम की स्कोरिंग प्रणाली का समर्थन किया था जो पहले से ही बैडमिंटन के वैकल्पिक नियमों का हिस्सा है।

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘बीडब्ल्यूएफ परिषद ने अप्रैल से सितंबर-अक्टूबर 2025 तक चुनिंदा महाद्वीपीय चैंपियनशिप, ग्रेड 3 टूर्नामेंट, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लीग और राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 15 अंक के तीन गेम प्रणाली का व्यावहारिक परीक्षण करने की योजना को मंजूरी दी। ’’

इंटरनेशनल चैलेंज, इंटरनेशनल सीरीज और फ्यूचर सीरीज प्रतियोगिता ग्रेड 3 टूर्नामेंट के अंतर्गत आती हैं।

नई स्कोरिंग प्रणाली को चुनने के पीछे के कारणों को समझाते हुए बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘मौजूदा प्रणाली की तुलना में 15 अंक के तीन गेम में कम अंक होते हैं जिससे यह संभावना बढ़ जाती है कि प्रत्येक अंक अधिक रोमांचक होगा। मौजूदा प्रणाली की तुलना में 15 अंक के तीन गेम में नतीजा तेजी से निकलता है और प्रत्येक गेम और कुल गेम की संख्या दोनों में उत्साह का अच्छा संतुलन बनाता है। ’’

बीडब्ल्यूएफ ने यह भी कहा कि 15 अंक के तीन गेम प्रणाली से मैच छोटे होंगे, कार्यक्रम बेहतर होगा, प्रशंसकों की दिलचस्पी बनी रहेगी और इससे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा और वे कम थकेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘15 अंक के तीन गेम की प्रणाली में रैलियों की संख्या भी कम होने की संभावना है और इससे गेम का समय ज्यादा निरंतर रहेगा। परीक्षण के परिणाम के बाद बीडब्ल्यूएफ परिषद अंतिम निर्णय लेगी कि इस नई प्रणाली को बीडब्ल्यूएफ की वार्षिक आम बैठक 2026 में प्रस्तावित किया जाए या नहीं। ’’(भाषा)