गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. सिंहस्थ 2016
  3. समाचार
  4. Ujjain Simhastha 2016, rain, storm, Madhya Pradesh government
Written By

सिंहस्थ में आंधी-बारिश से गरीब साधुओं को हुआ ज्यादा नुकसान

सिंहस्थ में आंधी-बारिश से गरीब साधुओं को हुआ ज्यादा नुकसान - Ujjain Simhastha 2016, rain, storm, Madhya Pradesh government
उज्जैन। महाकालेश्वर की नगरी में गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया। हालांकि समय रहते प्रशासन ने व्यवस्थाओं को संभाल लिया, लेकिन फिर भी 8 लोगों की मौत हो गई। 
बारिश और आंधी में बड़े पंडालों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मंगलनाथ, चिंतामण और अन्य क्षेत्रों में छोटे-छोटे तंबू बनाकर रह रहे साधु-महात्माओं को ज्यादा नुकसान हुआ है। तेज हवा से उनके तंबू गिर गए और उनके खेमे गीले हो गए। इस कारण उनका सामान भी गीला हो गया। 
 
ये वे साधु हैं, जिनके पास न तो खुद का पैसा है न ही सरकार की ओर से भी उन्हें खास मदद मिल पाई। उन इलाकों में शासन की ओर से भी ज्यादा खर्च नहीं किया गया। इसलिए वे अपने लिए पुख्ता व्यवस्था भी नहीं कर पाए, जैसी कि बड़नगर रोड स्थित बड़े-बड़े पंडालों में दिखाई देती है।
 
हालांकि प्रभारी मंत्री भूपेन्द्रसिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जिनके पास रहने की व्यवस्था नहीं है, उनके लिए सरकारी भवनों में रुकने की व्यवस्था की गई है। वे चाहे तो वहां ठहर सकते हैं।     
ये भी पढ़ें
अखिलेश यादव ने किया 10 हजार टैंकर का अनुरोध