शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. श्रावण मास विशेष
  4. Shiv ji ko gende ka phool chadhana chahiye ya nahi
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जुलाई 2023 (17:56 IST)

शिवजी को गुलाब और गेंदे का फूल चढ़ाते हैं या नहीं?

shivling
Sawan somwar 2023 Puja: श्रावण मास चल रहा है। इस सावन माह में शिवजी की पूजा का खास महत्व होता है। कई लोग शिवजी को गेंदे और गुलाब के फूल अर्पित करते हैं। क्या सभी भक्त यह जानते हैं कि शिवजी को गेंदे या गुलाब का फूल चढ़ता है या नहीं। यदि नहीं जानते हैं तो आज जान लें कि शिवलिंग पर कौन से फूल नहीं चढ़ाना चाहिए और कौनसे फूल अर्पित किए जा सकते हैं।
 
यह फूल शिवलिंग पर न चढ़ाएं : केतकी के फूल, मदंती के फूल, केवड़ा के फूल, जूही के फूल, कुंद के फूल, शिरीष के फूल, कंद (वसंत में खिलने वाला एक विशेष फूल), अनार के फूल, कदंब के फूल, सेमल के फूल, सारहीन फूल/ कठूमर के फूल, कपास के फूल, पत्रकंटक के फूल, गंभारी के फूल, बहेड़ा के फूल, तिंतिणी के फूल, गाजर के फूल, कैथ के फूल, कोष्ठ के फूल, धव के फूल।
 
यह फूल शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं : धतुरा, आंकड़ा, अलसी, शंखपुष्पी, शमी, बेला, चांदनी, जपाकुसुम, कनेर, अगस्त्य, जूही और पीला गेंदा।
 
गेंदे का फूल : शिवजी को गेंदे का फूल अर्पित करना हो तो हल्के पीले रंगे के फूल अर्पित करें। एकदम से लाल फूल नहीं।
 
गुलाब का फूल : वैसे तो शिवजी को लाल फूल नहीं चढ़ता है लेकिन आप लाल गुलाब को छोड़कर गुलाबी गुलाब का फूल अर्पित करें। मान्यता के अनुसार भगवान शिव को गुलाब का फूल अर्पित करने से व्यक्ति की सेहत अच्छी रहती है और वह खुशहाल जिंदगी जीता है।