मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. श्रावण मास विशेष
  4. savan 2020 monday
Written By

savan 2020 : इस बार सावन के महीने में आएंगे 5 सोमवार

savan 2020 : इस बार सावन के महीने में आएंगे 5 सोमवार - savan 2020 monday
इस बार सावन में कुल 5 सोमवार आएंगे। पहला सोमवार 6 जुलाई, दूसरा 13 जुलाई, तीसरा 20 जुलाई, चौथा 27 जुलाई और पांचवा 3 अगस्त को है। 
 
श्रावण मास के सोमवार बहुत ही सौभाग्यशाली एवं पुण्य फलदायी माने जाते हैं। भगवान शिव की पूजा के लिए और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना से सावन सोमवार व्रत रखे जाते हैं। 
 
भगवान शिव की उपासना का महीना सावन 6 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। खास बात ये है कि इस महीने की शुरुआत भगवान शिव को समर्पित दिन सोमवार से होने जा रही है और इसकी समाप्ति भी 3 अगस्त सोमवार के दिन ही हो रही है। 
 
इस बार सावन में कुल 5 सोमवार आएंगे। पहला सोमवार 6 जुलाई, दूसरा 13 जुलाई, तीसरा 20 जुलाई, चौथा 27 जुलाई और पांचवा 3 अगस्त को है। श्रावण मास के सोमवार बहुत ही सौभाग्यशाली एवं पुण्य फलदायी माने जाते हैं। 
 
सोमवार को महादेव का प्रिय वार माना जाता है और सावन मास उनको अति प्रिय है इसलिए सावन मास का सोमवार को प्रारंभ और सोमवार को समापन काफी शुभ फलदायी माना जा रहा है।
 
श्रावण मास शिव मंत्र
 
पंचामृत के साथ शिव लिंगम को जल चढ़ाने का मंत्र
 
जल धारे-शिवम अर्चेत कैलाश वसते-धुवम् 
मुच्यते-सर्वबन्धमयो-नात्र क्रिया विचारणा।।  
ये भी पढ़ें
श्रावण मास के पहले दिन का प्रयोग: 11 चावल, 11 शिव मंत्र और 11 दिन... चमत्कार जरूर होगा जीवन में