महाकाल की सवारी 2020 : श्रावण मास के प्रथम सोमवार की सवारी का मार्ग तय
उज्जैन में महाकालेश्वर भगवान की श्रावण मास सोमवार प्रथम सवारी के मार्ग को लेकर काफी गहमागहमी रही...अब मार्ग तय हो गया है,जानिए क्या होगा सवारी का मार्ग ...
सवारी महाकाल मंदिर से
बडा गणेश मंदिर के सामने से होकर
हरसिद्धि मंदिर चौराहा, नृसिंह घाट,सिद्धाश्रम के सामने से होकर
रामघाट पहुंचेगी जहाँ पर मां
शिप्रा नदी के पवित्रजल से पूजन आदि सम्पन्न होगा तत्पश्चात
रामानुज कोट फिर
हरसिद्धि पाल,
हरसिद्धि मंदिर के सामने से होकर वापिस
महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी....