शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. श्राद्ध पर्व
  4. pitru paksha Upay in hindi
Written By

पितृ पक्ष 2019 : पितृ दोष दूर करने का सबसे सही समय, 4 सरल उपाय करें इन 16 दिनों में

पितृ पक्ष 2019 : पितृ दोष दूर करने का सबसे सही समय, 4 सरल उपाय करें इन 16 दिनों में - pitru paksha Upay in hindi
1 3 सितंबर 2019 से पितृ पक्ष आरंभ हो रहे हैं। अस दौरन पितरों के निमित्त श्राद्ध किया जाता है। मान्यता है कि हमारो पूर्वज सूक्ष्म रूप में हम तक पहुंचते हैं। अगर किसी की कुंडली में पितृदोष हो तो यह सबसे उत्तम समय है उससे मुक्ति का। अनिष्टकारी प्रभावों से बचने के लिए श्राद्ध के 16 दिनों में 4 सरल उपाय करने चाहिए।
 
 
* 16 दिनों में सायं काल पानी वाला नारियल अपने ऊपर से 7 बार उतार कर, तीव्र प्रवाह वाले जल में प्रवाहित कर दें तथा पितरों से आशीर्वाद का निवेदन करें।
 
* 16 दिनों में अष्टमुखी रुद्राक्ष धारण करें।
 
* 16 दिनों में घर में 16 या 21 मोर के पंख अवश्य लाकर रखें।
 
* 16 दिनों में शिवलिंग पर जलमिश्रित दूध अर्पित करें। अवश्य लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें
shradh paksha 2019 : श्राद्ध पर्व क्या है, जानिए पौराणिक महत्व