शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. श्राद्ध पर्व
  4. pitru paksha in hindi

धन के अभाव में करें पितरों से यह प्रार्थना

पितरों से प्रार्थना
पितृ पक्ष के 16 दिनों में हर कोई अपनी श्रद्धानुसार श्राद्ध अवश्य करता है लेकिन कुछ लोग आर्थिक दृष्‍टि से समृद्ध नहीं होते हैं और श्राद्ध परंपरा अनुसार नहीं कर पाते हैं। शास्त्रों में उनके लिए भी समाधान है। एक सच्ची प्रार्थना, आपके पितरों को तृप्त कर सकती है। 
 
ब्रह्मपुराण में बताया गया है कि धन के अभाव में श्रद्धापूर्वक केवल शाक से भी श्राद्ध किया जा सकता है। यदि इतना भी न हो तो अपनी दोनों भुजाओं को उठाकर कह देना चाहिए कि मेरे पास श्राद्ध के लिए न धन है और न ही कोई वस्तु। अत: मैं अपने पितरों को प्रणाम करता हूं, वे मेरी भक्ति से ही तृप्त हों।
ये भी पढ़ें
चल रहा है पंचक काल, जानिए क्या-क्या न करें...