मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 225 points in early trade
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जून 2022 (11:03 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 225 अंक चढ़ा और जल्द ही बढ़त भी गंवाई

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 225 अंक चढ़ा और जल्द ही बढ़त भी गंवाई - Sensex rises 225 points in early trade
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले मिश्रित रुझानों के असर में बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों ने शुरुआती कारोबार में हासिल बढ़त जल्द ही गंवा दी। 30 शेयरों वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स कारोबार शुरू होते ही 225.05 अंक चढ़कर 55,791.49 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 64.65 अंक की बढ़त के साथ 16,649.20 अंक पर पहुंच गया। हालांकि थोड़ी ही देर में दोनों ही सूचकांकों ने अपनी यह शुरुआती बढ़त गंवा दी।
 
सेंसेक्स पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 64.36 अंक के नुकसान के साथ 55,502.05 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी भी सिर्फ 2.20 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16,586.75 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, आईटीसी, टेक महिंद्रा, टाइटन, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा में बढ़त दर्ज की गई, वहीं डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, पॉवर ग्रिड, विप्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे।
 
मंगलवार को सेंसेक्स 359.33 अंक यानी 0.64 प्रतिशत नुकसान के साथ 55,566.41 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 76.85 अंक यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 16,584.55 अंक पर रहा था। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और हांगकांग के सूचकांकों में गिरावट देखी जा रही है जबकि टोकियो का सूचकांक बढ़त दर्शा रहा है। अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही थी।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.96 प्रतिशत चढ़कर 122.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, वहीं विदेशी निवेशकों का घरेलू शेयर बाजारों से निकासी की सिलसिला जारी है। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1003.56 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की।
ये भी पढ़ें
किसान नेता दिलबाग सिंह पर हमला, लखीमपुर हिंसा मामले में हैं गवाह