• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. बड़े शेयरों के टूटने से सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी भी 14,400 से नीचे
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जनवरी 2021 (12:17 IST)

बड़े शेयरों के टूटने से सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी भी 14,400 से नीचे

BombayStockExchange
मुंबई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों के टूटने से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की गिरावट हुई। उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 203.52 या 0.42 प्रतिशत गिरकर 48,831.15 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 70.60 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 14,363.10 था।
सेंसेक्स सें सबसे अधिक 3 प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा पॉवरग्रिड, मारुति, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और ओएनजीसी भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, एसबीआई, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक में बढ़त देखने को मिली।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 549.49 अंक या 1.11 प्रतिशत लुढ़ककर 49,034.67 अंक पर बंद हुआ था जबकि एनएसई निफ्टी 161.90 अंक या 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,433.70 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 971.06 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में तेजी थी जबकि सियोल और टोकियो लाल रंग में थे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जो बाइडेन के शपथ समारोह से पहले वॉशिंगटन छोड़ देंगे डोनाल्ड ट्रंप