• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. बैंक तथा रिलायंस के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स में 150 अंकों से अधिक गिरा, निफ्टी भी 14850 से नीचे
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (10:43 IST)

बैंक तथा रिलायंस के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 150 अंकों से अधिक गिरा, निफ्टी भी 14850 से नीचे

Bombay stock market | बैंक तथा रिलायंस के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स में 150 अंकों से अधिक गिरा, निफ्टी भी 14850 से नीचे
मुंबई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों और एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंकों से अधिक की गिरावट हुई।

 
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 186.94 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,559.27 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 44.10 अंक या 0.30 प्रतिशत फिसलकर 14,829.70 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी लाल निशान में थे। दूसरी ओर एचयूएल, सन फार्मा, आईटीसी, ओएनजीसी, पॉवर ग्रिड और एसबीआई में तेजी देखने को मिली।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 84.45 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 49,746.21 पर और निफ्टी 54.75 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 14,873.80 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 110.85 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.18 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus India Update : लगातार दूसरे दिन कोरोना के 1.25 लाख से ज्यादा मामले, 9,79,608 एक्टिव मरीज