गुरुवार, 27 नवंबर 2025
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख से सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,500 से नीचे
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 मई 2021 (11:31 IST)

एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख से सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,500 से नीचे

Bombaystockmarket
मुंबई। एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 607.32 अंक या 1.24 प्रतिशत गिरकर 48,175.04 पर था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 152.45 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,478.65 पर पहुंच गया।

 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 3 प्रतिशत की गिरावट टाइटन में हुई। इसके अलावा एसबीआई, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एमएंडएम, बजाज ऑटो, मारुति, एचयूएल, इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया मुनाफे में थे।

 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 983.58 अंक या 1.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,782.36 पर और निफ्टी 263.80 अंक या 1.77 प्रतिशत गिरकर 14,631.10 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 3,465.07 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
TMC से भाजपा में शामिल होने वाले इन उम्मीदवारों को देखना पड़ा हार का मुंह