मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex down 273 points in early trade
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (11:14 IST)

विदेशी पूंजी की निकासी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 273 अंक गिरा, निफ्टी भी कमजोर

विदेशी पूंजी की निकासी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 273 अंक गिरा, निफ्टी भी कमजोर - Sensex down 273 points in early trade
मुंबई। विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव रहने से दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 273.21 अंक गिरकर 59,684.82 अंक पर आ गया। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी 69.75 अंक कमजोर होकर 17,788.45 अंक पर खिसक गया।
 
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, नेस्ले, टीसीएस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। एचसीएल टेक और इंफोसिस ने 1 दिन पहले ही दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। दूसरी तरफ टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और पॉवरग्रिड के शेयर लाभ की स्थिति दर्शा रहे थे।
 
पिछले कारोबारी दिवस पर सेंसेक्स 147.47 अंक गिरकर 59.958.03 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 37.50 अंक कमजोर होकर 17,858.20 अंक पर बंद हुआ था। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली से बाजार की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
 
उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने गुरुवार को भी 1,662.63 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की थी। एशिया के अन्य बाजारों में सोल, शंघाई और हांगकांग के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि टोकियो का बाजार गिरावट पर है। अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को सकारात्मक स्थिति में बंद हुए थे।
 
रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 13 पैसे कमजोर : कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों की कमजोरी के बीच रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 13 पैसे कमजोर होकर 81.43 के भाव पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक विदेशी पूंजी की निकासी लगातार जारी रहने से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के सामने कमजोरी के साथ 81.32 के भाव पर खुला। थोड़ी ही देर में यह 81.43 रुपया प्रति डॉलर के भाव पर गिर गया। इस तरह पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपए में 13 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई। रुपया गुरुवार को 38 पैसे की तगड़ी बढ़त के साथ 81.30 के भाव पर बंद हुआ था।
 
इस बीच दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 102.31 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.36 प्रतिशत गिरकर 83.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। बीएसई का सेंसेक्स 279.76 अंक कमजोर होकर 59,678.27 अंक पर आ गया जबकि एनएसई का निफ्टी 74.05 अंक गिरकर 17,784.15 अंक पर आ गया। दिसंबर 2022 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े एक साल के निम्न स्तर 5.72 प्रतिशत पर दर्ज किया गया है। इसके अलावा देश का औद्योगिक उत्पादन भी 5 महीनों के शीर्ष स्तर 7.1 प्रतिशत पर रहा है।
(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रामचरितमानस पर क्यों उठाए चंद्रशेखर ने सवाल, सुशील मोदी ने किया पलटवार