सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Bombay Stock Exchange Sensex
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (12:32 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरा - Bombay Stock Exchange Sensex
मुंबई। रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार के बीच तनाव बढ़ने तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की जारी बिकवाली के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिर गया।
 
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूती में खुलने के तुरंत बाद गिर गया। सेंसेक्स 163.74 अंक यानी 0.48 प्रतिशत गिरकर 33,727.39 अंक पर रहा। एक समय यह 237.65 अंक गिर गया था। मंगलवार को सेंसेक्स 176.27 अंक यानी 0.52 प्रतिशत कमजोर होकर 33,891.13 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.55 अंक यानी 0.61 प्रतिशत गिरकर 10,135.85 अंक पर रहा।
 
सरकार द्वारा रिजर्व बैंक अधिनियम की धारा 7 का इस्तेमाल करने पर गवर्नर ऊर्जित पटेल के इस्तीफा देने की अफवाहें हैं। सरकार इस धारा का इस्तेमाल गवर्नर को उन मुद्दों पर परामर्श व निर्देश देने के लिए करती है जिनके बारे में सरकार को लगता है कि ये मुद्दे गंभीर हैं और सार्वजनिक हित में हैं।
 
टाटा स्टील, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स, आईटीसी, विप्रो और वेदांता के शेयर 4 प्रतिशत तक गिर गए, हालांकि इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा और ओएनजीसी के शेयर 2 प्रतिशत तक चढ़ गए। कारोबारियों ने कहा कि ऊर्जित पटेल के इस्तीफे की खबरें उड़ने से बाजार पर दबाव रहा।
 
प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को एफपीआई 1,592.02 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे, हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,363.04 करोड़ रुपए की शुद्ध लिवाली की। वैश्विक बाजारों में एशियाई बाजारों के शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 1.70 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.13 प्रतिशत, हांगकांग का हैंग सेंग 0.60 प्रतिशत और ताईवान का शेयर बाजार 1.80 प्रतिशत की तेजी में रहा। अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज मंगलवार को 1.77 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
काबुल में जेल के बाहर आत्मघाती हमला, 7 लोगों की मौत