सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kabul, Afghanistan
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (13:01 IST)

काबुल में जेल के बाहर आत्मघाती हमला, 7 लोगों की मौत

काबुल में जेल के बाहर आत्मघाती हमला, 7 लोगों की मौत - Kabul, Afghanistan
काबुल। राजधानी काबुल में स्थित देश के सबसे बड़े कारागार के बाहर हुए आत्मघाती हमले में 7 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में सुरक्षाकर्मी और जेलकर्मी शामिल हैं।
 
 
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि बुधवार तड़के हमलावर ने जेल में काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर जा रही बस को निशाना बनाया। गौरतलब है कि पुल-ए-चरखी जेल में सैकड़ों कैदी बंद हैं जिनमें बड़ी संख्या में तालिबान भी हैं।
 
जेल के अधिकारी अब्दुल्ला करीमी के मुताबिक हमला जेल के द्वार के पास हुआ। वहां बड़ी संख्या में आगंतुक जेल में प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच के लिए इंतजार कर रहे थे। फिलहाल किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (भाषा)