बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. इजहार-ए-इश्क
Written By जनकसिंह झाला

'टीन एज लव अफेयर', खतरनाक है भाई !

''टीन एज लव अफेयर'', खतरनाक है भाई ! -
NDND
छोटी उम्र का प्यार, यानी 'टीन एज लव अफेयर'यह प्यार जिस किसी को भी होता है, वह न तो कभी आगे का सोचता है और ना ही कभी पीछे का।

मनोचिकित्सक कहते हैं कि, इस उम्र में प्यार करने वाले दोनों दिलों के बीच मैं भावुकता का ग्राफ बहुत ही पावरफुल हो जाता है। वह अपने साथी को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाते हैं, उन्हें ऎसा कोई शख्स बिल्कुल अच्छा नहीं लगता जो उनके प्यार के बीच में दरार डालने का प्रयास करता है चाहे वह उसके माता-पिता, भाई बहन या फिर सच्चा दोस्त ही क्यों न हो। उस समय ऎसे प्रेमियों को सिर्फ अपना प्यार ही दिखता है। उन्हें पूरा जमाना प्यार का दुश्मन लगता है और इसी सोच के कारण कभी-कभी वह ऎसा कदम उठा लेते हैं जिसका परिणाम आखिर में दुखदायी साबित होता है।

यहाँ पर मैं आपको एक किस्से के बारे में जरूर बताना चाहूँगा जो हाल ही में गुजरात के पोरबंदर शहर मेघटित हुआ।

पोरबंदर में रहने वाली जागृति नाम की 17 वर्षीय युवती को अखिलेश नाम के एक शादीशुदा युवक से प्यार हो गया। भला वह कौन से माता-पिता हो सकते हैं जो अपनी बेटी का हाथ किसी ऐसे शख्स के हाथ में सौंप दें जो पहले से ही शादीशुदा हो।

जागृति के माता-पिता ने इसका विरोध किया लेकिन प्रेमांध जागृति किसी भी तरह अपने प्रेमी को पाना चाहती थी। उसे लगा कि जब तक उसके माता-पिता जिंदा है तब तक वह कभी भी उससे नहीं मिल पाएगी इसलिए उसने अपनी प्रेमी की मदद से अपने माता-पिता का ही खून कर दिया।

प्रेम में पूरी तरह अंधी हो चुकी जागृति ने अपने दो छोटे भाइयों को भी गला घोटकर मारने का प्रयास किया जिसमें एक भाई की तो मृत्यु हो गई लेकिन दूसरा बेहोश हो जाने के कारण बच गया। आज जागृति और उसका प्रेमी पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस को दिए हुए बयान में उसने सिर्फ इतना ही कहा कि 'मैं रास्ता भूल गई और मुझे सही गलत का भान न रहा'

NDND
यहाँ पर उसका निवेदन फिर से दोहराना चाहूँगा 'मैं रास्ता भूल गई और मुझे सही गलत का भान न रहा।' वाकई में उसे सही गलत का भान नहीं रहा था वरना वह कभी भी उस माता-पिता की हत्या करने का साहस न करती जिसे उसने 17 साल से पाल पोसकर बड़ा किया था। वह कभी भी अपने हाथों से अपने भाइयों का गला घोंटने का प्रयास न करती जिन हाथों से उसने अपने भाइयों को राखी बाँधी थी।

जागृति रास्ता भूल गई और उसे सही रास्ता दिखलाने वाला कोई शख्स नहीं था लेकिन आप तो हैं, अगर आपका कोई दोस्त या फिर आपकी संतान टीन एज में प्यार के नाम पर कोई गलती कर रहे हैं तो आप उसे सही रास्ता जरूर दिखा सकते हैं।

यहाँ पर मैं आपकी थोडी मदद जरूर करूँगा जिसके चलते आप जान पाएँगे कि 'टीन एज लव अफेयर' कब भयानक बनने की स्थिति में पहुँच चुका है।

* जब आपका टीन एजर (लड़का या लड़की) अपना पूरा समय अपने दोस्तो के बजाय किसी एक व्यक्ति के पीछे बिताने लगे।
* वह अपने आपको अकेला रखना चाहे और पूरे दिन अपने आपको रूम में बंदकर के किसी को कुछ बताए बीना सिर्फ रोता रहे।
* जब वह लगातार फोन, इंटरनेट पर चेटिंग करता हुआ दिखाए दे।
* जब वह आपकी कोई भी बात को न मानकर अपनी मनमानी करता हुआ दिखाई दे।
* रात को घर देर से आए।

अगर आपकी संतान को भी छोटी उम्र में प्यार हो गया है तो आपको चौकन्ना रहने की पूरी जरूरत है। कई ऎसा भी हो सकता है वह प्यार आपके लिए कई सारी मुसीबतें लेकर आ जाए।

क्या हैं उपाय?
* आप उन्हें पास बुलाकर प्यार से समझाएँ। उन्हें यह बताएँ कि यह उसके लिए हानिकारक हो सकता है।
* आपका बेटा या बेटी क्या करते रहते हैं उसके बारे में उनके दोस्तों से जानने का प्रयास करें।
* टेलिफोन पर या इंटरनेट पर आपकी संतान किससे और कितनी देर तक बात करती रहती है वह भी जानें।
* देर रात तक वह कहाँ थे उसके बारे में भी जानने का प्रयास करें।
* बात करते समय उनकी भावनाओं को ठेस न पहुँचे, इसका पूरा ख्याल रखें।

प्यार करना कोई बुरी बात नहीं है। जीवन में वही व्यक्ति अपनी जिंदगी को मजे से जी पाया है जिसने कभी प्यार किया है, बस जरूरी यह है कि वह प्यार सही उम्र में और सही साथी से हुआ हो।