शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम-गीत
  4. Poems about Love and Passion

प्रेम कविता : बात मुद्दत से जो थी आंखों में....

प्रेम कविता : बात मुद्दत से जो थी आंखों में.... - Poems about Love and Passion
बात मुद्दत से जो थी आंखों में
आज लबों पे उतर आई है
तू मेरे इश्क की इबारत है
तू इसे पढ़ न पाई है
रात रो रो कर हमने काटी है
दुःख में कोई अब न साथी है
चांद आज रात भर रोया है
ओस की बूंदों ने गवाही दी है
सजल नैनों और बंद होंठों से 
किसी गीत की आवाजाही है
जिसके पीड़ा के स्वर को सुन 
सुबह-सुबह गुलाब मुस्कराया है।
दर्द का स्वर सीप में पड़कर 
मोती बनकर खिलखिलाया है। 
बात मुद्दत से जो थी आंखों में
आज लबों पे उतर आई है
तू मेरे इश्क की इबारत है
तू इसे पढ़ न पाई है।