शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. पौराणिक कथाएं
  4. Paush chaturthi Vrat Katha
Written By

पौष मास की चतुर्थी पर पढ़ी जाती है यह व्रत कथा

पौष मास की चतुर्थी पर पढ़ी जाती है यह व्रत कथा - Paush chaturthi Vrat Katha
ravan bali katha

पौष मास में चतुर्थी (Paush chaturthi Vrat) का व्रत कर रहे व्रतधारियों को दोनों हाथों में पुष्प लेकर श्री गणेश जी का ध्यान तथा पूजन करने के पश्चात पौष गणेश चतुर्थी की यह कथा अवश्य ही पढ़ना अथवा सुनना चाहिए। इस दिन श्री गणेश के दर्शन और व्रत करने का बहुत महत्व है। यहां पढ़ें पौष मास की चतुर्थी की कथा- 
 
पौष गणेश चौथ व्रत कथा (Paush chaturthi Vrat Katha) के अनुसार एक समय रावण ने स्वर्ग के सभी देवताओं को जीत लिया व संध्या करते हुए बाली को पीछे से जाकर पकड़ लिया। वानरराज बाली (Ravan n Bali Ki Katha), रावण को अपनी बगल (कांख) में दबाकर किष्किन्धा नगरी ले आए और अपने पुत्र अंगद को खेलने के लिए खिलौना दे दिया।
 
अंगद, रावण (Ravan) को खिलौना समझकर रस्सी से बांधकर इधर-उधर घुमाते थे। इससे रावण को बहुत कष्ट और दु:ख होता था। एक दिन रावण ने दु:खी मन से अपने पितामह पुलस्त्यजी को याद किया। रावण की यह दशा देखकर पुलस्त्यजी ने विचारा कि रावण की यह दशा क्यों हुई? उन्होंने मन ही मन सोचा अभिमान हो जाने पर देव, मनुष्य व असुर सभी की यही गति होती है।
 
पुलस्त्य ऋषि ने रावण से पूछा कि तुमने मुझे क्यों याद किया है?
 
रावण बोला- पितामह, मैं बहुत दु:खी हूं। ये नगरवासी मुझे धिक्कारते हैं और अब ही आप मेरी रक्षा करें।
 
रावण की बात सुनकर पुलस्त्यजी बोले- रावण, तुम डरो नहीं, तुम इस बंधन से जल्द ही मुक्त हो जाओगे। तुम विघ्नविनाशक श्री गणेशजी का व्रत करो। पूर्व काल में वृत्रासुर की हत्या से छुटकारा पाने के लिए इन्द्रदेव ने भी इस व्रत को किया था, इसलिए तुम भी इस व्रत को करो।
 
तब पिता की आज्ञानुसार रावण ने भक्तिपूर्वक इस व्रत को किया और बंधनरहित हो अपने राज्य को पुन: प्राप्त किया। मान्यतानुसार जो भी पौष मास की चतुर्थी पर इस व्रत को श्रद्धापूर्वक करता है, उसे सफलता अवश्य ही प्राप्त होती है।