शिर्डी के साईं बाबा के 7 अनमोल विचार जानिए...
शिर्डी के साईं बाबा को कौन नहीं जानता। उन्होंने हिंदू व इस्लाम धर्मों की एकता पर बल दिया है। साईं बाबा ने प्रेम, दया, सहिष्णुता, क्षमा, शांति और भक्ति जैसे सिद्धांतों का पाठ पढ़ाया। अपने जीवनकाल में वे अद्वैतवाद दर्शन के अनुयायी थे और उन्होंने भक्ति व इस्लाम, दोनों ही धाराओं में शिक्षाएं दीं।
यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत है साईं बाबा के 7 अनमोल विचार...
1. पूर्ण रूप से ईश्वर में समर्पित हो जाइए।
2. मैं हर एक वस्तु में हूं और उससे परे भी, मैं सभी रिक्त स्थान को भरता हूं।
3. यदि तुम मुझे अपने विचारों और उद्देश्य की एकमात्र वस्तु रखोगे, तो तुम सर्वोच्च लक्ष्य प्राप्त करोगे।
4. तुम जो भी करते हो, तुम चाहे जहां भी हो, हमेशा इस बात को याद रखो- मुझे हमेशा इस बात का ज्ञान रहता है कि तुम क्या कर रहे हो?
5. अहंकार लेने और भूलने में जीता है। प्रेम देने तथा क्षमा करने में जीता है।
6. प्रेम से दिन का आरंभ करो। प्रेम से दिन व्यतीत करो। प्रेम से ही दिन को भर दो। प्रेम से दिन का समापन करो, यही प्रभु की ओर का मार्ग है।
7. कर्तव्य ही भगवान है तथा कर्म ही पूजा है। तिनके-सा कर्म भी भगवान के चरणों में डाला फूल है।