गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. आलेख
  4. 10 Famous Philosopher of the World
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (11:16 IST)

इन 10 लोगों की किताबें पढ़ेंगे तो बदल जाएगा आपका दिमाग

इन 10 लोगों की किताबें पढ़ोगे तो दिमाग बदल जाएगा | 10 Famous Philosopher of the World
यदि आप परंपरागत सोच से निकलकर कुछ ज्यादा ही सोचना चाहते हैं तो आप इन 10 लोगों की किताबें पढ़ लें। आपका दिमाग बदल जाएगा। हालांकि यह जानने के लिए आपको वीडियो पर क्लिक करना होगा।
 
निश्‍चित ही व्यक्ति अपने-अपने विचारों के सर्कल में रहना चाहता है। आपकी धार्मिक सोच  या वामपंथी सोच, कट्टरपंथी सोच या राष्ट्रवादी सोच से समाज में एक तरह का तनाव और  संघर्ष ही जन्म लेता है। लेकिन यदि आप खुले दिमाग से सोचेंगे तो सभी तरह की  विचारधाराओं का जन्म मनुष्‍य के दिमाग में ही होता है। कुछ भी आसमानी या रहस्यमयी  नहीं है। ऐसा कुछ भी नहीं है, जो मनुष्‍यता से ऊपर हो।
दिन और दुनिया को समझने और उसका आनंद लेने के लिए जरूरी है कि हम हर तरह की  विचारधारा को पढ़ें और समझें। अपनी कोई सोच बनाने से अच्छा है कि हम जिंदगी को  एक पशु और पक्षी की तरह जिएं।
ये भी पढ़ें
ओणम पर्व : पढ़ें राजा महाबलि की पौराणिक कथा