• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath
Written By
Last Modified: रविवार, 23 जून 2019 (12:34 IST)

पोलियो दिवस पर योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

Yogi Adityanath। पोलियो दिवस पर योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा - Yogi Adityanath
वाराणसी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर 'सघन पल्स पोलियो' अभियान की शुरुआत की।
 
योगी ने 2 दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सुबह सर्किट हाउस में बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई। पोलियो दिवस पर उन्होंने अर्दली के देवांशी, उज्ज्वल, तृषा, हार्दिक, स्वीटी आदि नन्हे बच्चों को स्वयं पोलियो की दवा की 2 बूंद पिलाई।
 
इस अवसर पर सूचना राज्यमंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ वास्तव, डॉ. अवधेश सिंह, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग माजूद थे।
 
योगी शनिवार शाम यहां की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा करने 2 दिवसीय दौरे पर आए थे। उन्होंने देर रात तक समीक्षा बैठक के बाद काशीनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने भेजा शानदार पत्र, खुश हो गए किम जोंग उन