• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yamunotri
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 जून 2017 (11:34 IST)

जीप गहरी खाई में गिरी, 3 तीर्थयात्रियों की मौत

जीप गहरी खाई में गिरी, 3 तीर्थयात्रियों की मौत - Yamunotri
उत्तरकाशी। यमुनोत्री रोड पर ओजरी के समीप शुक्रवार शाम एक जीप के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक महिला समेत 3 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए।

एसएचओ संतोष कुंवर ने कहा कि उनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 व्यक्ति की बारकोट सामुदायिक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 3 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के वक्त तीर्थयात्री यमुनोत्री से लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान मथुरा के दीपक और राहुल तथा आगरा की गौरी शर्मा के रूप में हुई है। जिन घायलों का इलाज चल रहा है उनकी पहचान पंकज लाल, विनय और पायल शर्मा के रूप में हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डीयू की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी