मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. west bengal rain
Written By
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (19:46 IST)

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी - west bengal rain
कोलकाता। मौसम विभाग ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के गंगा तट वाले क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और समीप के पश्चिम बंगाल एवं उत्तरी तटीय ओडिशा पर भारी दबाव के कारण भारी बारिश हो सकती है।
 
मौसम विभाग ने बताया कि इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ने की संभावना है तथा यह दीघा के समीप पश्चिम बंगाल के तट को पार कर जाएगा। फिर वह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में चला जाएगा।
 
मौसम की इस स्थिति के चलते दक्षिण 24 परगना, पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और झारग्राम के एक या दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। 
 
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में गंगा तट वाले अन्य जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
 
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर की तरफ और पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट के पास समुद्र की स्थित काफी खराब होने की आशंका है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
SC/ST एक्ट पर संशोधन के खिलाफ सवर्ण हुए लामबंद, कई स्थानों पर आगजनी और पथराव