रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Voting in BMC
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (00:11 IST)

बीएमसी में 52.17 प्रतिशत मतदान, सितारे उतरे जमीं पर

बीएमसी में 52.17 प्रतिशत मतदान, सितारे उतरे जमीं पर - Voting in BMC
मुंबई। देश की सबसे धनी बृहन्नमुंबई नगर निगम में शाम साढ़े पांच बजे तक 52.17 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव  आयोग के अनुसार मुंबई में 9180,491 मतदाताओं में से 52.17 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। चुनाव में कुल 227  सीटों के लिए खड़े उम्मीदवारों का भविष्य मतदान मशीन में बंद हो गया है।
  इसके साथ ही पिंपरी चिंचवड में 51.86, उल्हास नगर में 46.83, नासिक में 52.63, ठाणे में 53.11, सोलापुर 44 और पुणे में 49.52 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि साढ़े पांच बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लाइनें थीं इसलिए मतदान प्रतिशत में बदलाव हो सकता है।
 
बीएमसी के वर्ष 2012 के चुनाव में 44.75 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस वर्ष लगभग 8 प्रतिशत अधिक 51.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। वर्ष 1992 के चुनाव के बाद पहली बार 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। अन्य नगर पालिका और पंचायत समिति के चुनाव में भी मतदान प्रतिशत बढ़ा है। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ चुनाव महाराष्ट्र में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।
 
 
बीएमसी के पिछले चुनाव के तुलना में इस बार मतदान सूची से लगभग 11 लाख मतदाताओं का नाम गायब था। बीएमसी के अलावा ठाणे, उल्हासनगर, नागपुर, नासिक, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, अमरावती, अकोला और सोलापुर में आज चुनाव संपन्न हुआ। मुंबई में कुल 91,80,491 मतदाताओं में से पुरूष 50,3,361 और 41,49,753 महिलाएं हैं और 361 किन्नर हैं। चुनाव प्रबंधन ने 7304 मतदान केन्द्रों के लिए 42,797 कर्मचारी तथा 35 हजार पुलिस कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था।

सितारे उतरे जमीं पर : मतदान करने के लिए आज बॉलीवुड और क्रिकेट सितारे भी जमीन पर उतरे। शाहरुख खान और रेखा ने बांद्रा इलाके में जाकर अपने मत का उपयोग किया। गीतकार गुलजार भी मतदान करने के बाद लोगों से अपने मत का उपयोग करने की अपील की। सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी डॉ. अंजली के साथ मतदान करने पहुंचे। मतदान के बाद सचिन के साथ कई बुजुर्गों सेल्फी भी ली। सचिन  ने कहा कि शिकायत करने के बजाए लोगों को अपने घर से बाहर निकलकर मतदान करना चाहिए। 
 
जॉन अब्राहम, श्रद्धा कपूर, अनुष्का शर्मा, रजा मुराद, सलीम खान, अरबाज खान, सुभाष घई, टीना अंबानी, रणबीर सिंह, जोया अख्तर, के साथ ही साथ आमिर खान की पत्नी किरण राव ने भी मतदान में हिस्सा लिया। मतदान के बाद किरण ने कहा कि आमिर काम के सिलसिले में अमेरिका गए हुए हैं वरना वे भी मतदान में हिस्सा लेते। आमिर जब भी यहां होते हैं तो चुनाव में अपने मत का जरूर उपयोग करते हैं। 
 
भाजपा सांसद और मशहूर कलाकार परेश रावल भी मतदान करने पहुंचे लेकिन वहां पर मतदाता सूची में नाम नहीं होने की वजह से वे वोट नहीं डाल पाए। वरुण धवन भी लंबी लाइन में लगे लेकिन जब मतदान करने पहुंचे तो वे मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से वोट नहीं डाल सके। (एजेंसी/वेबदुनिया)