लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्रों तथा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पैतृक शहर इटावा समेत 25 जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह साढ़े सात बजे से मतदान शुरु हो गया। मतदान से जुड़ी हर जानकारी...
* उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 25 जिलों में 12 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है।
* केन्द्रीय गृह मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने माल एवेन्यू स्थित म्यूनिसिपल कारपोरेशन स्कूल में अपना वोट डाला।
* वह अपने पुत्र और विधायक पंकज सिंह के साथ करीब साढ़े नौ बजे मतदान केन्द्र पहुंचे और वोट डाला।
* दो मतदान स्थलों में ईवीएम में गड़बड़ी आई थी लेकिन समय रहते उसे ठीक कर लिया गया। मतदान में कोई बाधा नहीं आई।
* अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी।
* कुछ मतदान केन्द्रों पर अपेक्षाकृत भीड़ कम दिखाई दी।
* दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही में मतदान हो रहा है।
* निकाय चुनाव के इस चरण में 25 जिलों के छह नगर निगमों, 51 नगर पालिकाओं और 132 नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है। इसमें कुल मिलाकर 189 निकायों के 3601 वार्डों में 13777 मतदान स्थल हैं।
* इस चरण में लगभग एक करोड 29 हजार मतदाता हैं। इसमें छह महापौर पद के लिए 42 महिलाओं समेत 83 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। 51 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पद के लिए 638 उम्मीदवार मैदान में हैं।
* नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्रों में मतदान होने की वजह से दूसरा चरण भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण।
* इसी तरह मुलायम सिंह यादव के पैतृक शहर इटावा में मतदान होने की वजह से सपा के लिए भी यह चरण काफी मायने रखता है।
* नगर निगमों के चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रयोग किया जा रहा है।
* नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत का चुनाव मतपत्रों के जरिये किया जा रहा है।