बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. vishwajit rane won Valpoi bypoll
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 अगस्त 2017 (11:57 IST)

विश्वजीत राणे वालपोई विस उपचुनाव में विजयी

Vishwajit Rane
पणजी। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे वालपोई विधानसभा सीट के उपचुनाव में विजयी घोषित किए गए हैं।
 
राणे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार रॉय नाइक को 10066 मतों से हराया। राणे को 16,167 वोट मिल हैं जबकि नाइक को 6101 तथा निर्दलीय उम्मीदवार को 316 वोट मिले हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आंग सान सू ची ने हिंसा के लिए रोहिंग्या मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराया